-
शुरुआती चेतावनी प्रणाली सही तरीके से काम करे तो सरकार के लिए प्राकृतिक आपदाओं को कम करना और उनसे निपटना होगा अधिक आसान – सुरेश पुजारी
भुवनेश्वर। ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने मंगलवार को कहा कि सफल आपदा प्रबंधन के लिए एक सटीक शुरुआती चेतावनी प्रणाली बेहद जरूरी है।
संयुक्त राष्ट्र भारत और रिलायंस फाउंडेशन के साथ परामर्श बैठक के अवसर पर बोलते हुए पुजारी ने कहा कि यदि शुरुआती चेतावनी प्रणाली सही तरीके से काम करे, तो सरकार के लिए प्राकृतिक आपदाओं को कम करना और उनसे निपटना अधिक आसान हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भले ही ओडिशा ने पहले भी कई बार आपदाओं का सफलतापूर्वक सामना किया है, लेकिन भविष्य में सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने और बेहतर तैयारी के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी।
ओडिशा बना देश के लिए उदाहरण
मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में ओडिशा पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन गया है।
रिलायंस फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र भारत द्वारा आयोजित इस परामर्श बैठक का पहला सत्र भुवनेश्वर में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न हितधारकों ने विचार-विमर्श किया कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए शुरुआती चेतावनी प्रणाली को कैसे प्रभावी बनाया जाए।
चक्रवात ‘डाना’ के अनुभव साझा किए
मंत्री ने अक्टूबर में ओडिशा तट पर आए भीषण चक्रवात ‘डाना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस आपदा से निपटने के अनुभव और अतीत में आपदा प्रबंधन से जुड़ी सीख को अन्य हितधारकों के साथ साझा किया है।
बैठक के उद्घाटन सत्र को संयुक्त राष्ट्र भारत के निवासी समन्वयक शोंबी शार्प और रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने भी संबोधित किया।