-
कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1438 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस ने फिर शतक जड़ा है. कोरोना पाजिटिव के 103 नये मामले आय़े हैं. राज्य में मरीजों की संख्या 1438 हो चुकी है. इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 550 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं और 881 नये मामले आज भी सक्रिय हैं. नये मामलों में गंजाम में चार, जाजपुर में एक, बालेश्वर में पांच, भद्रक में आठ, खुर्दा में पांच, केंद्रापड़ा में 15, जगतसिंहपुर में 10, देवगढ़ में 22, बलांगीर में आठ, मालकानगिरि में नौ, मयूरभंज में एक, केंदुझर में एक, गजपति में छह, कोरापुट में छह, कंधमाल में एक, ढेंकानाल में एक मामले पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 96 मामले क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि सात स्थानीय लोगों संक्रमण की चपेट में आये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
