-
मुख्यमंत्री ने बालियात्रा में बुकलेट्स का विमोचन किया
-
आदिवासी समुदाय के बीच वित्तीय जागरूकता बढ़ाने की कवायद
भुवनेश्वर। भारत सरकार के केंद्रीय बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ओडिशा कार्यालय ने आदिवासी समुदाय के बीच वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से संथाली (ओल चिक) भाषा में पांच विशेष बुकलेट्स तैयार की है। इन बुकलेट्स का विमोचन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कटक के बालियात्रा मेले में किया।
आरबीआई द्वारा तैयार की गई यह बुकलेट्स 90 वर्षों के अपने कार्यकाल के उपलक्ष्य में प्रकाशित की गई हैं। ये बुकलेट्स स्कूल के बच्चों, किसानों, उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्तीय उत्पादों, अच्छी वित्तीय प्रथाओं, डिजिटल लेन-देन और उपभोक्ता सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखती हैं।
आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरबीआई, भुवनेश्वर ने संथाली बोलने वाली समुदायों के बीच वित्तीय शिक्षा के प्रसार के लिए यह पहल की है। इन बुकलेट्स का वितरण ओडिशा के अलावा झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में भी किया जाएगा, जहाँ संथाली बोलने वाली एक बड़ी जनसंख्या रहती है।
माना जा रहा है कि यह पहल आदिवासी क्षेत्रों में वित्तीय शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विभिन्न समुदायों को जागरूक करने और उनके जीवनस्तर में सुधार लाने में मदद करेगी।