भुवनेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री तथा विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने ओडिशा के प्रोफेसर मनोरंजन परिडा को भारत के राजमार्ग इंजीनियरों की प्रमुख संस्था भारतीय रोड कांग्रेस (आईआरसी) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी।
प्रोफेसर परिडा के सड़कीय अभियंत्रण में विशाल अनुभव पर विश्वास व्यक्त करते हुए पटनायक ने कहा कि उनके नेतृत्व से देश में बुनियादी ढांचे के विकास को मजबूती मिलेगी।
पटनायक ने सोशल मीडिया पर अपनी बधाई संदेश में कहा कि ओडिशा के प्रोफेसर मनोरंजन परिड़ा को भारतीय रोड कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई। मुझे यकीन है कि उनके सड़कीय अभियंत्रण क्षेत्र में लंबे अनुभव से देश में बुनियादी ढांचे के विकास को मजबूती मिलेगी। उन्हें मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …