भुवनेश्वर। सूचना और जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज महान क्रांतिकारी शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर भुवनेश्वर के जेवियर मार्ग, मैत्री विहार स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस माल्यार्पण कार्यक्रम में स्कूल और जनशिक्षा, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड उपस्थित रहे। साथ ही सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक (तकनीकी) सुरेंद्रनाथ परिडा, विभाग की उप निदेशक सुचेता प्रियदर्शिनी, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति सचिवालय सांस्कृतिक परिषद, विभिन्न सामाजिक संस्थान, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और बुद्धिजीवी इस अवसर पर मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महान योगदान और जनजातीय समुदाय के अधिकारों और कल्याण के प्रति उनके अटूट समर्पण को रेखांकित किया गया। उनका जीवन और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
इस कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महान योगदान और जनजातीय समुदाय के अधिकारों और कल्याण के प्रति उनके अटूट समर्पण को रेखांकित किया गया। उनका जीवन और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
