भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि गुलामी और अन्याय के खिलाफ उलगुलान कर अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिलानेवाले अमर बलिदानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर शत-शत नमन। भगवान बिरसा मुंडा ने धर्म और आदि संस्कृति की रक्षा करने का आह्वान किया। अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। सभी को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
