भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने क्रांतिकारी विरसा मुंडा को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनजातीय हितों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले आदिवासी अस्मिता के प्रतीक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन एवं देशवासियों को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बिरसा मुंडा जी ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए विदेशी शासन के खिलाफ जो क्रांति की चिंगारी जलाई, उसने न केवल जनजातीय समाज को जागरूक किया, बल्कि पूरे देश में स्वतंत्रता की चेतना का संचार किया। उनकी वीरता और आदर्श हमें हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देते रहेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
