Home / Odisha / ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 का शेड्यूल जारी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 का शेड्यूल जारी

  • 21 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगी परीक्षा

भुवनेश्वर। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने गुरुवार को ओडिशा की मैट्रिक परीक्षा-2025 का शेड्यूल जारी कर दिया। जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) से शुरू होकर 6 मार्च 2025 (गुरुवार) को समाप्त होगी। नियमित और एक्स-रेगुलर परीक्षाएं एक ही सिटिंग में और एक ही प्रश्नपत्र के साथ आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक दिन परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होगी। गणित की परीक्षा 11:45 बजे समाप्त होगी।
परीक्षा की शुरुआत पहले भाषा विषयों से होगी, जैसे कि एफएलओ (ओड़िया), एफएमबी (बंगाली), एफएलएच (हिंदी), एफएलयू (उर्दू), एफएलटी (तेलुगु) और एफएलई (वैकल्पिक अंग्रेजी)।
दूसरे दिन (24 फरवरी) दूसरे भाषा विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें एसएलई (अंग्रेजी), एसएलएच (हिंदी), एसईपी (पर्यावरण और जनसंख्या शिक्षा, केवल सुनने में असमर्थ उम्मीदवारों के लिए) शामिल हैं।
तीसरे दिन (25 फरवरी) टीएलवी प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी। गणित की परीक्षा चौथे दिन (27 फरवरी) होगी।
वहीं, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा पांचवें (1 मार्च) और छठे (3 मार्च) दिन होगी।
आखिरी दिन (6 मार्च) तीसरी भाषा विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें टीएलएच (हिंदी), टीएलएस (संस्कृत), टीएलओ (ओड़िया) और टीएलपी (पारसी) शामिल हैं।
उसी दिन सुनने में असमर्थ उम्मीदवारों के लिए टीएलवी (थ्योरी) और वोकेशनल उम्मीदवारों के लिए आईटी, आरटी, टीएच, एजी, पीएल, बीडब्ल्यू, एएच, एएम, ईएच, सीएन, एफपी और टीसी विषयों की परीक्षाएं भी होंगी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा

स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *