Home / Odisha / स्कूली छात्रों के लिए हॉस्टल शुल्क माफ करेगी सरकार

स्कूली छात्रों के लिए हॉस्टल शुल्क माफ करेगी सरकार

  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा

भुवनेश्वर। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य देने के संकल्प को दोहराते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को स्कूली छात्रों के लिए हॉस्टल शुल्क माफी की घोषणा की। राज्य स्तरीय बाल महोत्सव ‘सुरवी’ में बच्चों के लिए यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अब छात्रों को मासिक 2,000 रुपये का हॉस्टल शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि राज्य सरकार यह खर्च वहन करेगी।
मुख्यमंत्री माझी ने प्राथमिक शिक्षा के विकास पर जोर देते हुए ‘गोदाबरीषा प्राथमिक आदर्श विद्यालय’ के शुभारंभ की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने इस वर्ष से उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू किया है, जो राज्य में शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाएगा।
पूर्व बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए माझी ने कहा कि राजनीतिक कारणों से ओडिशा में एनईपी को 2020 से लागू नहीं किया गया था, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार की 5टी स्कूल योजना से शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि प्राथमिक शिक्षा की स्थिति और खराब हो गई।
माझी ने कहा कि वर्तमान सरकार का लक्ष्य बच्चों और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में जोड़ना है।
Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …