-
भवन मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
-
मकान मालिक बिघ्नराज पटनायक के खिलाफ मामला दर्ज
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के इन्फोसिटी थाना क्षेत्र के चुनुकोली झुग्गी में स्थित अवैध पटाखा गोदाम में सोमवार शाम भीषण विस्फोट के बाद लगी आग के मामले में पुलिस ने भवन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है और भवन मालिक बिघ्नराज पटनायक की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इस अप्रत्याशित विस्फोट के कारण गोदाम की दीवारों में दरारें आ गईं और आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस गोदाम वाली इमारत के निचले तल पर एक महिला हॉस्टल भी स्थित था, जिसके खिड़कियों के शीशे विस्फोट से चटक गए।
इस घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है कि कैसे एक अवैध पटाखा गोदाम वाली इमारत में महिला हॉस्टल संचालित हो रही थी। साथ ही, इस घटना ने शहर में व्यावसायिक और आवासीय परिसरों की सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।