Home / Odisha / किट यूनिवर्सिटी फैशन स्कूल की छात्रा तृष्णा राय ने मिस टीन यूनिवर्स का ताज पहना

किट यूनिवर्सिटी फैशन स्कूल की छात्रा तृष्णा राय ने मिस टीन यूनिवर्स का ताज पहना

भुवनेश्वर,दक्षिण अफ्रीका में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता में कीट यूनिवर्सिटी फैशन स्कूल की छात्रा तृष्णा ने मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब जीता। किट फैशन टेक्नोलॉजी स्कूल की छात्रा तृष्णा राय ने यह खिताब जीतकर किट यूनिवर्सिटी , ओडिशा और भारत का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 1 से 9 नवंबर तक आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. कर्नल दिलीप कुमार रॉय और राजश्री की बेटी तृष्णा पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने की कोशिश कर रहे थे । वीजा समस्या के कारण वह पिछले साल कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सके। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई और दृढ़ संकल्प के दम पर यह अंतरराष्ट्रीय सफलता हासिल की है। किट एंड किस के संस्थापक डा. अच्युत सामंत ने तृष्णा को इस सफलता पर बधाई दी।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …