Home / Odisha / विस्मृत खाद्य फसलों को बढ़ावा देने पर मंथन

विस्मृत खाद्य फसलों को बढ़ावा देने पर मंथन

  • भूले-बिसरे फसलों की जैविक खेती पद्धति में जनजातीय समुदायों का अनुभव पर चर्चा

  • अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न और विस्मृत खाद्य सम्मेलन 2024’ का दूसरा दिन

  • मिशन शक्ति स्वयं सहायता समूहों में भूले-बिसरे खाद्य पदार्थों के व्यावसायीकरण और उद्यमशीलता पर चर्चा

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग द्वारा भुवनेश्वर स्थित लोकसेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय ‘अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न और विस्मृत खाद्य सम्मेलन के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र में मिशन शक्ति विभाग ने महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों के माध्यम से विस्मृत खाद्य फसलों के व्यवसायीकरण और उद्यमशीलता पर चर्चा की। इस सत्र में राज्य के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक मिशन शक्ति स्वयं सहायता समूहों की सदस्याओं ने भाग लिया।
दूसरे चरण के सत्र में मिशन शक्ति विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती शालिनी पंडित और भारत में विश्व खाद्य कार्यक्रम की प्रमुख एलिजाबेथ फर्ड के नेतृत्व में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। प्रेम चंद्र चौधरी (कृषि एवं खाद्य उत्पादन निदेशक) ने सत्र का संदर्भ प्रस्तुत करने के बाद, डॉ. गौरी शंकर साहू (पूर्व प्रोफेसर, ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी) ने कम जल उपयोग कर खेती की जा रही फसलों और एसएचजी समूहों के माध्यम से विस्मृत खाद्य फसलों को बढ़ावा देने के महत्व पर अपने विचार रखे।

मयूरभंज जिले की महिला किसान श्रीमती प्यारी टूटी ने उत्तरी ओडिशा में भूले विसरे  पारंपरिक खाद्य फसलें जैसे पालुआ, सारु, और कंद मूल के उत्पादन और मूल्य संवर्धन पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान, ‘कंकुआन’ की सीईओ रूपाली दत्ता महापात्र ने ओडिशा में स्थानीय औषधीय पौधों के मूल्य संवर्धन और बाजारीकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। इसी तरह, कर्नाटक के सहज समृद्ध संस्थान के रिसोर्स कोऑर्डिनेटर श्री कोमल कुमार ने किसानों को उनकी पारंपरिक फसलें और उत्पादों को बाजार में लाने के बारे में चर्चा की।
सम्मेलन के एक अन्य सत्र में ‘विस्मृत खाद्य फसलों की जैविक खेती विधि पर जनजातीय समुदाय का अनुभव’ विषय पर चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता बायोडायवर्सिटी इंटरनेशनल के कंट्री डायरेक्टर डॉ. जेसी राणा ने किया। इस सत्र में विशेषज्ञों ने विचार साझा किया कि विस्मृत खाद्य फसलों को पुनः खाद्य संस्कृति की मुख्यधारा में कैसे लाया जा सकता है।
इस चर्चा में नीदरलैंड के वाल्टर सिमोन ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया और नीदरलैंड में ग्रासरूट संगठनों द्वारा विस्मृत खाद्य फसलों के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। इसी तरह, कर्नाटक से अनिता रेड्डी और नेपाल से निरंजन पुदसैनी ने जनजातीय समुदायों में बीज बैंक और बीज सम्मेलन के माध्यम से विस्मृत खाद्य फसलों को पुनः जीवित करने के अपने अनुभव साझा किए।
कोरापुट जिले की अग्रणी महिला किसान श्रीमती रुक्मिणी खिल और कंधमाल जिले की श्रीमती झुलुलता प्रधान ने जैविक खेती के माध्यम से विस्मृत खाद्य फसलों की खेती के अपने अनुभवों को साझा किया। इसके अतिरिक्त, राज्य के प्रमुख विशेषज्ञ श्री संदीप विक्रम काकडे (राज्य प्रमुख, बीएआईएफ) और श्री सम्बित पाणिग्राही (निरिक्षण प्रबंधक, ओएसओसीए, ओडिशा) ने विस्मृत खाद्य फसलों को पुनः मुख्यधारा में लाने के विभिन्न उपायों पर अपने विचार रखे।
सम्मेलन में भाग लेने वाले किसानों ने अपनी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। अंत में, अतिथियों का सम्मान किया गया, और श्री बसंत दे और श्री सुशांत शेखर चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *