Home / Odisha / डीडीए कमिश्नर ने किया इंद्रप्रस्थ पार्क का दौरा, कोविद कब्रिस्तान नहीं बनने देने का दिया आश्वासन

डीडीए कमिश्नर ने किया इंद्रप्रस्थ पार्क का दौरा, कोविद कब्रिस्तान नहीं बनने देने का दिया आश्वासन

नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद व नंगली रजापुर गांव के आर डब्लू ए के लगातार दबाव के चलते दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आखिर अपने एक सुंदर और प्रतिष्ठित पार्क की सुधि ले ही ली. आज दिल्ली विकास प्राधिकरण के कमिश्नर (भू एवं राजस्व) श्री आर.एन. शर्मा के नेतृत्व में कुछ अधिकारियों ने इंद्रप्रस्थ मिलेनियम पार्क का सर्वेक्षण कर स्थानीय नागरिकों व आर डब्लू ए के साथ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल से भी इस विषय में चर्चा की तथा पार्क को किसी भी कीमत पर कब्रिस्तान नहीं बनने देने का आश्वासन दिया।

उन्होने कहा कि सम्पूर्ण पार्क में किसी की कब्र होने का कोई संकेत भी नहीं है और पार्क के जिस गेट पर कब्रिस्तान का बोर्ड लगा है वहां भी कब्रिस्तान जैसा दूर दूर तक कुछ नहीं है।
तथा पार्क का मुख्य वॉकिंग ट्रेक भी उस गेट के सामने से गुजरता है।
विहिप प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने बताया कि हमने इन्द्रप्रस्थ विहिप अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना द्वारा भेजे 20 मई के पत्र द्वारा जैसा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को भी निवेदन किया था कि पार्क में किसी भी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश, कब्ज़ा या कब्रिस्तान बनाने का सपना साकार ना होने दें तथा कब्रिस्तान का जो बोर्ड पार्क के गेट पर बैल्ड किया हुआ है उसे भी उतारें। यही बात आज डीडीए कमिश्नर को भी कही। हमने यह भी कहा कि जिन लोगों ने भी पिछले दिनों पार्क में अवैद्य रूप से घुसपैठ कर उसे उजाड़ने की कोशिश की या इस बारे में जिन्होंने षड्यंत्र रचा उनके विरुद्ध भी कार्यवाही हो।
डीडीए को स्पष्ट तौर पर यह भी कह दिया गया है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड की कोविड-19 संक्रमित शवों को इस पार्क में या इसके आस पास भी दफनाने की मंशा को किसी भी तरह पूरा नहीं होने दिया जाएगा जिससे पार्क के साथ-साथ उसमें आने वाले विजिटर्स व पर्यटकों के साथ स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *