Home / Odisha / तूफान अंफान में 10 जिले प्रभावित कुल 44 लाख 44 हजार 986 लोग प्रभावित हुए
अंफान के कारण पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त मकान की फाइल फोटो

तूफान अंफान में 10 जिले प्रभावित कुल 44 लाख 44 हजार 986 लोग प्रभावित हुए

  • एक लाख हेक्टेयर खेती जमीन को नुकसान

  • 10 जिले प्रभावित कुल 44 लाख 44 हजार 986 लोग प्रभावित हुए

  • राज्य सरकार ने जारी की प्रारंभिक रिपोर्ट

अंफान के कारण पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त मकान की फाइल फोटो

भुवनेश्वर. तूफान अंफान के कारण राज्य के दस जिलों में नुकसान हुआ है. इस तूफान क कारण राज्य की एक लाख हेक्टयर जमीन में खेती को नुकसान हुआ है. इस तूफान में किसी की भी जान नहीं गई है. तूफान अंफान के कारण राज्य में हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी प्राथमिक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 92 प्रखंडों के 9833 गांवों व 22 शहरी निकायों के 272 वार्ड इससे प्रभावित हुए हैं. इसमें कुल 44 लाख 44 हजार 986 लोग प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच सौ घर पूरी तरह तबाह हो गये हैं. 15 हजार घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस तूफान में 28 पशुओं की जानें गई हैं. 3680 मुर्गों की जानें गई हैं. एक भी मनुष्य के जीवन जाने की सूचना राज्य सरकार के पास नहीं आयी है. इस तूफान के कारण बिजली व्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. तूफान ने 34 किलोमीटर तक 33 केवी व 453 किलो मीटर तक 11 केवी तार नष्ट हो गये हैं. 680 किमी एलटी लाइन व 2439 ट्रान्फानुर्मर भी नष्ट हुए हैं. इसी तरह मछली पकड़ने के काम ने आने वाली 14 नावें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. 41 नावें आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुईं हैं. तूफान अंफन के कारण चार हजार विभिन्न पेड़ नष्ट हो गये हैं. 151 किमी का सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। 42 पुल टूट गये हैं तथा 646 आंगबाड़ी केन्द्र तबाह हो गये हैं. 1552 प्राथमिक विद्यालयों के भवन क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ 298 पंचायतों के भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Share this news

About desk

Check Also

बालेश्वर के मुख्य अभियंता एनवी हरिहर राव निकले करोड़पति

46.45 लाख नकद, 2 इमारतें, 3 बीएचके फ्लैट, संदिग्ध बेनामी संपत्तियां और 1.11 करोड़ से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *