-
मुख्यमंत्री माझी ने 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की
भुवनेश्वर। बिहार के पटना में 28 तारीख को निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना स्थल पर हुई दुर्घटना में मृत दो ओड़िया श्रमिकों के परिवार को ओडिशा सरकार मुआवजा देगी। इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने दोनों मृतक श्रमिकों के निकटतम परिजनों के लिए 6 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयागढ़ जिले के गनिया ब्लॉक के रासंग पंचायत के गोछाबाड़ी गांव के मनोज बेहरा और कादुआ गांव के विजय बेहरा की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
