बालेश्वर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि युवा कांग्रेस की तरफ से बालेश्वर जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई. इस अवसर पर स्वर्गीय गांधी के फोटोचित्र पर दल के नेताओं एवं कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की. जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव देवदत्त दास की अध्यक्षता आयोजित इस सभा में पीसीसी के महासचिव संजीव गिरि मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. गिरि ने कहा कि राजीव गांधी जब देश के प्रधानमंत्री थे तभी देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का गठन किया गया था. इसे पंचायतों को ज्यादा क्षमता मिली. कंप्यूटर से लेकर मोबाइल तक राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान ही देश में लाया गया था. उनके प्रयासों से ही दिल्ली के चांदनी चौक में देश की पहली एटीएम मशीन की स्थापना हो पाई थी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नगर अध्सक्ष पद्मलोचन लेंका, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्षा प्रज्ञा पारोमिता मोहंती, राज्य महिला कांग्रेस की महासचिव अर्चना नंदी, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोपीनाथ पाढ़ी, राज्य युवा कांग्रेस के महासचिव तुषारकांति तपस्वी, पूर्व जिला छात्र अध्यक्ष रंजन दास, सुशांत साहू, राज्य कांग्रेस के संयोजक गौतम साहू, जिला छात्र उपाध्यक्ष जीवन महापात्र प्रमुख उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …