भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी से निकले महाचक्रवात अंफान की आफत सड़कों पर भी आ गिरी है. राज्य में 151 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संग्रहित प्राथमिक रिपोर्ट में दी गयी है. यह रिपोर्ट ओडिशा सरकार का ग्रामीण विकास विभाग मुख्य अभियंता ने तैयार की है. बताया जाता है कि राज्य के प्रभावित जिलों क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर लगभग 388.02 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. विभाग को यह राशि तत्काल प्रभाव चाहिए ताकि पुनरोद्धार का कार्य शुरू किया जा सके. सूत्रों ने बताया कि अंफान के कारण प्रभावित जिलों में सड़कों पर गिरे पेड़-पौधों को हटाने के लिए इस राशि के अलावा 50.92 लाख रुपये की जरूरत होगी. बुधवार को राज्य सरकार ने महाचक्रवात से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से दो दिनों के अंदर नुकसान को लेकर रिपोर्ट देने के लिए कहा था. उल्लेखनीय है कि 20 मई को महाचक्रवात के अंफान के लिए ओडिशा के जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक, बालेश्वर तथा मयूरभंज जिले में काफी नुकसान पहुंचा है. चक्रवाती तूफान से राज्य में कुछ सरकारी इमारतों और संरचनाओं, कृषि और बागवानी क्षेत्रों, कच्चे घरों और बिजली के बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …