-
बालेश्वर में कोरोना की बढ़ती संख्या बजा रही है खतरे की घंटी
-
जागरूकता और कोविद-19 के नियम का लोगों को नहीं ध्यान
-
कोरोना के विस्तार के लिए धारा-144 लागू करने की मांग

गोविंद राठी, बालेश्वर
लोगों को लगता है कि महाचक्रवात अंफान में कोविद-19 के वायरस भी उड़ गये हैं, शायद इसी कारण आज बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गये. आज लोगों को जागरुकता और कोविद-19 के नियमों का ध्यान नहीं रहा. लाकडाउन-4 के दौरान एक ओर जहां जिला प्रशासन की तरफ से नये नियम की विज्ञप्ति आज दोपहर को जारी की गई, जबकि सावित्री आमवश्या के मद्देनजर आज बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान शहर के फांडी चौक एवं मोतीगंज बाजार में लोग फल एवं पूजा की सामग्री खरीदते नजर आए. लोगों को ध्यान नहीं रहा कि बालेश्वर में भी कोरोना महामारी का प्रकोप फैल ही रहा है. दिन पर दिन पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

बाजारों में आए लोगों ने इस नियम का ना तो पालन किया एवं ना अपनी सुरक्षा का ख्याल रखा. शहर के बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि प्रशासन एवं सरकार के द्वारा बार-बार सचेत किए जाने पर भी लोग इसको नहीं समझ पा रहे हैं, जो अत्यंत दुखद है. उधर, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी अपना पूरा बल दिखाया. शहर के बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि आम जनता को सचेत करने के लिए प्रशासन की तरफ से शहर में धारा-144 लगा देनी चाहिए एवं नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
