-
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने की घोषणा
भुवनेश्वर। राज्य के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने घोषणा की कि राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया अगले 15-20 दिनों में पूरी हो जाएगी।
मंत्री पात्र ने बताया कि अब तक लगभग 2.30 करोड़ लोगों का ई-केवाईसी सत्यापन हो चुका है, जबकि लगभग एक करोड़ लोगों का सत्यापन शेष है। उन्होंने कहा कि अगले 15-20 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद लाभार्थियों को नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।
मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद व्यक्त किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि 2028 तक बढ़ा दी है। पात्र ने कहा कि राज्य की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि 2028 तक बढ़ा दी है। हम राज्य की योजना की अवधि को भी इसी अनुपात में बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
इस घोषणा से राज्य के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि नए राशन कार्ड जारी होने से राशन वितरण में सुगमता और पारदर्शिता आएगी।
इस खबर को भी पढ़ें- शहीद माधो सिंह हाथ खर्च योजना के लिए गाइडलाइन जारी
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
