-
खनन अधिकारी-कम-कॉम्पिटेंट अथॉरिटी ने ठोंका 24 करोड़ का जुर्माना
-
खनन क्षेत्र से बाहर और निर्धारित सीमा से अधिक पत्थर खनन करने पर कार्रवाई
नयागढ़। नयागढ़ जिले के भूपुर तहसील के कसिया पत्थर खदान में अति खनन के आरोप में बीजद विधायक बेणुधर प्रधान पर 24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नयागढ़ के खनन अधिकारी-कम-कॉम्पिटेंट अथॉरिटी (माइनर मिनरल) ने यह जुर्माना अवैध खनन के तहत खनन क्षेत्र से बाहर और खनन योजना में निर्धारित सीमा से अधिक पत्थर निकालने के आरोप में लगाया है।
इसके साथ ही खदान में बीएनएसएस 163 भी लगाया गया है। भुवनेश्वर से आई टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण के बाद प्रधान पर 24.21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। खनन अधिकारी ने उन्हें 20 अक्टूबर से पहले यह राशि जमा करने का निर्देश दिया है।
नयागढ़ डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर ख्यामा षाड़ंगी ने बताया कि हमने ओडिशा वन अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है। साथ ही खनन अधिनियम के अंतर्गत अति खनन के लिए कार्रवाई की गई है।