भुवनेश्वर। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि एक सप्ताह पहले यहां राजभवन में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास से उनकी मुलाकात के दौरान किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सक्रिय राजनीति में लौटने के इच्छुक हैं।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, नायडू के कार्यालय ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इसमें कहा गया कि इस शिष्टाचार भेंट के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं होना चाहिए और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति के कार्यालय को इस तरह के राजनीतिक विवाद में घसीटना स्पष्ट रूप से अनुचित है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
