-
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का बीजद पर पलटवार
भुवनेश्वर। भाजपा ने शुक्रवार को बीजद के उस आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि ओडिशा राजभवन को झारखंड चुनावों के लिए युद्ध कक्ष में बदल दिया गया है। भाजपा ने कहा कि राजभवन को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए और इसे राजनीति से मुक्त रखा जाना चाहिए।
राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बीजद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरे ओडिशा में राजनीति करने के लिए जगह खुली है, लेकिन राजभवन को इससे दूर रखें। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि वाजपेयी जी के अनुसार, जिस व्यक्ति का हृदय बड़ा नहीं है, वह राजनीति नहीं कर सकता। राजनीति हमेशा उदार हृदय से की जानी चाहिए। एक राजनेता को संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठना चाहिए। यह कहना कि किसी अन्य राज्य का मुख्यमंत्री या भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति राज्यपाल से नहीं मिल सकते, इतनी छोटी सोच की राजनीति नहीं होनी चाहिए। सामल ने कहा कि पूरे ओडिशा में राजनीति के लिए स्थान खुला है, लेकिन राजभवन को इस दायरे से बाहर रखें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
