Home / Odisha / भद्रक में सांप्रदायिक तनाव के बीच इंटरनेट बंद

भद्रक में सांप्रदायिक तनाव के बीच इंटरनेट बंद

  • बीएनएसएस-163 के तहत सख्त प्रतिबंध जारी

  • तीसरे दिन भी लागू रहे कड़े नियम, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

भद्रक। भद्रक में सांप्रदायिक तनाव के चलते इंटरनेट सेवाएं तीसरे दिन भी बंद रहा और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत सख्त प्रतिबंध लागू हैं। ओडिशा सरकार ने जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया है, जो 30 सितंबर की सुबह 2 बजे तक जारी रहेंगी। यह कदम एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद हुए सांप्रदायिक विवाद के कारण उठाया गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने हालात पर नियंत्रण रखने के लिए कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया।

सरकार द्वारा किसी भी तरह के जमावड़े, रैली, सभा या प्रदर्शन पर सख्त रोक लगा दी गई है और इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्हाट्सअस, फेसबुक और एक्स जैसी मैसेजिंग सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है, ताकि सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेशों का प्रसार रोका जा सके और शांति बहाल की जा सके।

उल्लेखनीय है कि धामनगर एनएसी और आसपास के क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए छह पुलिस टुकड़ियां, रैपिड एक्शन फोर्स और ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी।

घटना के बारे में जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव पैदा हुआ और एक समूह ने प्रदर्शन करते हुए टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि पोस्ट करने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया, तो स्थिति बिगड़ गई और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसमें तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

बीएनएसएस की धारा-163 के तहत कड़े कदम
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 का उपयोग विशेष परिस्थितियों में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जाता है। भद्रक में हुए सांप्रदायिक तनाव के कारण इस धारा के तहत निम्नलिखित सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं:

–    सार्वजनिक जमावड़े पर रोक – किसी भी तरह की भीड़, सभा, या रैली पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।

–    कर्फ्यू लागू – कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।

–    सोशल मीडिया पर रोक – अफवाहों और हिंसा फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सअप, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है। इंटरनेट सेवाओं को भी 48 घंटे के लिए निलंबित किया गया है।

–    सुरक्षा बलों की तैनाती – पुलिस और सुरक्षा बलों की गश्त और निगरानी को बढ़ा दिया गया है। 6 पुलिस टुकड़ियों, रैपिड एक्शन फोर्स और ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस की तैनाती की गई है ताकि स्थिति पर कड़ा नियंत्रण रखा जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

गंजाम में शराब तस्कर को बचाने मैदान में उतरी सैकड़ों महिलाएं

आबकारी अधिकारियों का किया घेराव, घंटों रोके रखा बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस ने की मध्यस्थता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *