-
संबलपुर रेलवे स्टेशन से लेकर चेरूआपाड़ा तक पुलिस की घेराबंदी
-
विशेष वाहनों में स्टेशन तक लाए गए श्रमिक
संबलपुर। कोरोना की इस भयंकर विभिषिका के बीच दूरदराज के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम बदस्तुर जारी है। बुधवार को धारा 144 के साये में करीब 1500 बाहरी मजदूरों को विशेष श्रमिक ट्रेन के माध्यम से कानपुर की ओर रवाना किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई थी।
मंगलवार को ही प्रशासन की ओर से पश्चिम ओडिशा के 15 जिलों में फंसे श्रमिकों को एक जगह पर एकत्र किया गया। जिसके बाद बुधवार की अपराहन उन सभी श्रमिकों को विशेष वाहनों में सवार कर संबलपुर रेलवे स्टेशन तक लाया गया। बुधवार की अपराहन चार बजे सभी श्रमिकों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया।
तत्पश्चात सामाजिक दूरी बनाते हुए उन्हें ट्रेन में सवार किया गया और फिर ट्रेन को कानपूर की ओर रवाना कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अपने यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से संबलपुर से खुलकर ब्रजराजनगर, बिलासपुर, कटनी एवं प्रयागराज होते हुए गुरूवार की सुबह 9.30 बजे कानपूर पहुंचेगी। ट्रेन में ही श्रमिकों के खाने एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर संबलपुर डीएम शुभम सक्सेना, डीआइजी हिमांशु लाल एवं एसपी डा. कनवर विशाल सिंह समेत पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
पुराने वारंट के आधार पर एक गिरफ्तार
धनुपाली पुलिस ने पुराने वारंट के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बीजू नायक बताया गया है तथा वह स्थानीय राष्ट्रपति कालोनी का रहनेवाला बताया गया है। धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रकरण के तहत अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार
सदर पुलिस ने मारपीट के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीस लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
अंईठापाली पुलिस ने बीस लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बनमाली ओराम बताया गया है तथा वह जमादारपाली का रहनेवाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।