
ब्रह्मपुर. गंजाम जिला में आज राहत भरी खबर है. जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर से 236 प्रवासी लोगों को छुट्टी दे दी गई है. यह जानकारी जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि गंजाम जिला के शेरगढ़ा में 118, धाराकोटे में 112 तथा रंगेइलुंडा में 6 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर जाने की अनुमति दी गई है.

बताया जाता है कि यह सभी प्रवासी सूरत से लौट कर आए थे और कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद और 21 दिन की अवधि पूरी होने पर उनको घर जाने की अनुमति प्रदान की गई है. घर जाने को लेकर इन लोगों में खुशी की लहर देखी गयी.

साथ ही प्रशासन ने इन लोगों से आग्रह किया है कि कम से कम एक सप्ताह तक अपने घरों में भी क्वॉरेंटाइन रहेंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने ओडिशा में क्वॉरेंटाइन की अवधि को बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है. इसमें से 21 दिन तक सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहना होगा, जबकि एक सप्ताह घर में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. उल्लेखनीय है कि गंजाम जिला के 22 प्रखंडों, 17 नगर निकायों तथा ब्रह्मपुर नगर निगम में बने 3000 से अधिक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 55 हजार से अधिक प्रवासी लोगों को संगरोध करने के लिए रखा गया है.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
