Home / Odisha / ओडिशा के 24 जिलों में पहुंचा कोराना, गंजाम अभी भी सबसे आगे

ओडिशा के 24 जिलों में पहुंचा कोराना, गंजाम अभी भी सबसे आगे

भुवनेश्वर. राज्य के मालकानगिरि जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. मालकानगिरि जिले में दो कोरोना के मामले पाये गये हैं. गंजाम जिले में अभी भी सर्वाधिक कोरोना के 313 मरीज हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसके बाद जाजपुर जिला है. जाजपुर जिले में 174 संक्रमितों की पहचान की गई है.

इसी तरह बालेश्वर जिले में 122 संक्रमितों की पहचान की गई है. भद्रक जिले में 59, खुर्दा जिले में 71 संक्रमित हुए हैं. कटक जिले में 36, बौद्ध जिले में 33 लोग संक्रमित हुए हैं. जगतसिंहपुर जिले में 28 व सुंदरगढ़ जिले में 27 संक्रमितों की पहचान की गई है. अनुगूल जिले में 17 लोगों की तथा मयूरभंज जिले में 11 संक्रमितों की पहचान की गई है.

इसी तरह केन्दुझर जिले में 8, नयागढ़ जिले में 10, बलांगीर जिले में 6 संक्रमितों के बारे में जानकारी मिली है. संबलपुर जिले में 3, कलाहांडी, झारसुगुड़ा, देवगढ़, कंधमाल, मालकानगिरि जिले में 2—2 संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट, ढेंकानाल में 1-1 की पहचान की गई है.

कोरोना से राज्य में एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या छह हुई

राज्य में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति खुर्दा जिले के निवासी था. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा बताया गया कि मृतक की आयु 70 साल थी. उन्हें मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था और उनकी उसी दिन ही मौत हो गई है. उनका नमूना परीक्षण के बाद कोरोना पाजिटिव आय़ा है.

ओडिशा में 74 कोरोना मरीजों की पहचान, कुल मामले बढ़कर 1052 हुए

  • 24 घंटों में राज्य में हुए 5612 नमूनों का परीक्षण

राज्य में कोरोना के 74 नये मरीजों की पहचान की गई है. इस कारण राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1052 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी है.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के 74 नये मामलों में से बौद्ध जिले से 28 मामले हैं. इसी तरह पुरी से 11, कटक से नौ, खुर्दा से सात, गंजाम से छह, केन्द्रापड़ा से दो, बालेश्वर से एक तथा मालकानगिरि में दो मामले सामने आये हैं.

राज्य में गत 24 घंटों में कुल 5612 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 5612 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. वर्तमान तक राज्य में कुल 1052 मामले सामने आये हैं. इसमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है तथा 307 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कुल 739 सक्रिय मामले हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *