-
कहा- लोगों की सरकार को किसी की प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं
-
नवीन पटनायक सरकार की जमकर की आलोचना
पुरी। ओडिशा में भाजपा की नई सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज यहां आयोजित राजस्तरीय उत्सव में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों की सरकार को किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। लोगों की सरकार जो कहती है, वह पूरा करती है।
उन्होंने कहा कि जब हम संकल्प पत्र लेकर आए थे, तो लोग कहते थे कि यह पूरा नहीं होगा। कहां से और कैसे पूरा होगा, आदि-आदि। उन्होंने अब संकल्प पत्र हमारे लिए धर्म ग्रंथ है। भाजपा ने 100 दिनों के कार्यकाल में ही अपने महत्वपूर्ण वादे पूरा कर दिया।
उन्होंने कहा कि पहले दिन ही महाप्रभु श्री जगन्नाथ के चारों द्वारा खोल दिये गये, रत्न भंडार खुल गया। सुभद्रा योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया। किसानों के लिए घोषणा लागू हो गईं।
माझी ने कहा यह सरकार लोगों के लिए 24 घंटे दरवाजे खोलकर रखी है। लोगों की शिकायतें सुन रही है और उसके निवारण किये जा रहे हैं।
नवीन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग जनता से दूरे हुए, जनता ने उन्हें दूर कर दिया। उन्होंने कहा लोग और मीडिया कह रही है यह भाजपा की सरकार नहीं, राज्य के लोगों की सरकार है और हमारे सभी मंत्रीगण लोगों के पास जाते हैं।
उन्होंने पिछली सरकार के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सरकार में भ्रष्टचार में लिप्त पाये जाने वाले बड़े-बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और सजा भी दी जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
