-
ओडिशा की डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
भुवनेश्वर। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने बुधवार को जानकारी दी कि अब तक सुभद्रा योजना के तहत 2,000 आवेदन खारिज किए गए हैं। यह निर्णय बैंक खातों में संभावित त्रुटियों के कारण लिया गया। परिडा के अनुसार, मंगलवार रात तक सुभद्रा योजना के तहत 97,000 आवेदन लंबित थे, जिनमें से 2,000 को छोड़कर सभी की जांच पूरी हो चुकी है।
डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को 17 सितंबर की किस्त मिल जाएगी, चाहे उन्होंने आवेदन देर से ही क्यों न किया हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित एक विशेष समारोह में इस मेगा योजना का शुभारंभ किया था। सुभद्रा योजना ओडिशा की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत उन्हें 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच वर्षों के लिए कुल 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
योजना की पहली किस्त मंगलवार को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की गई। योजना के लिए अगले पांच वर्षों में 55,825 रुपये करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत हर साल 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दो किस्तों में दी जाएगी, पहली किस्त रक्षा बंधन पर और दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर।