-
लोगों से जर्जर मकाने में न जाने की अपील
-
भोगराई प्रखंड में एनडीआर ने जागरूकता अभियान चलाया
भुवनेश्वर. महाचक्रवात अंफान का असर ओडिशा में आज दोपहर बाद से ही दिखने लगा है. इसके प्रभाव के कारण तटीय जिलों के साथ-साथ कुछ अन्य जिलों में भी बारिश हो रही है. हवा की गति भी सामान्य से अधिक है. राजधानी भुवनेश्वर में आज दोपहर से ही बारिश रूक-रूककर हो रही है. पुरी, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, मयूरभंज जिलों में भी बारिश की सूचना है. इन जिलों में तेज हवा चल रही है. इधर, केंद्र सरकार की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने ट्विट कर कहा है कि हम जानते हैं कि कोरोना को लेकर आप घरों में रह रहे हैं. अब चक्रवात के दौरान बाहर फंस गये हैं तो घबड़ाएं नहीं. साथ ही प्राधिकार ने ओडिशा बंगाल के लोगों से अपील की है कि जर्जर और क्षतिग्रस्त मकानों में आप चक्रवात के दौरान प्रवेश न करें. अंफान चक्रवात 17 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जमीन की तरफ बढ़ रहा है.
इधर, बालेश्वर जिला के भोगराई प्रखंड के इलाकों और समुद्री तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ की ओर से कोरोना के साथ-साथ महाचक्रवात को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान को चक्रवाती तूफान के दौरान लोगों को बचने के साथ-साथ कोरोना को लेकर सामाजिक दूरी बनाये रखने को लेकर भी उपाये बताये गये.