भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही। राजधानी के जनता मैदान और गड़काना के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे शहर में पुलिस की भारी तैनाती की गई, जिसमें 11 डीसीपी, 21 एडिशनल डीसीपी, 86 एसीपी, और 81 प्लाटून पुलिस बल शामिल थे।
इसके साथ ही, ट्रैफिक को भी सुचारू रूप से नियंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री के काफिले के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया था। सड़क के दोनों तरफ काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा की कड़ी निगरानी के चलते पीएम मोदी का दौरा बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
