भुवनेश्वर. इसरो की महिला वैज्ञानिक सुषमा पाणिग्राही के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व केन्दीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा की इसरो में पहली महिला वैज्ञानिक के नाते उन्होंने जो नाम अर्जित किया है, वह हमेशा अमर रहेगा. उनकी आत्मा की सद्गति कामना करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इधर, सुषमा पाणिग्राही के निधन पर केन्दीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुषमा पाणिग्राही के निधन का समाचार पाकर वह काफी दुःखी हैं. मंत्री ने उनकी आत्मा की सद्गति कामना करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …