भुवनेश्वर. तूफान अंफान को ध्यान में रखकर दसवीं बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन का कार्य 20 मई से शुरू होना था, लेकिन सोमवार को अंफान को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें इसे एक दिन टालने अर्थात 21 से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्णय किया गया था, लेकिन मंगलवार को राज्य सरकार ने परीक्षा कापियों के मूल्यांकन के कार्य को स्थगित करने का निर्णय किया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …