Home / Odisha / बस की चपेट में आकर महिला की मौत

बस की चपेट में आकर महिला की मौत

  • गुस्साए स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

  • खण्डापड़ा में तेज रफ्तार से आ रही बस से हादसा

  • मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग

नयागढ़। जिले के खण्डापड़ा थानांतर्गत करडापल्ली गांव में तेज रफ्तार बस की चपेट में एक महिला की आकर मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब महिला बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर हाईवे को अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की।

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला अपने गांव के बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान, एक निजी यात्री बस जो बाघमरी से खण्डापड़ा की ओर जा रही थी, चालक की कथित लापरवाही के कारण महिला को कुचलते हुए चला गया।

महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत ने स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया, जिन्होंने बस चालक को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

इलाके में तनाव पैदा हो गया और स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हो सकी थी।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …