Home / Odisha / यूपीएमएस कटक शाखा सत्र 2024-26 का शपथ समारोह संपन्न

यूपीएमएस कटक शाखा सत्र 2024-26 का शपथ समारोह संपन्न

  • अध्यक्ष पवन जाजोदिया सहित उनकी टीम ने ली शपथ

  • यूपीएमएस के सामाजिक कार्य सराहनीय : सुभाष सिंह

कटक। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा का सत्र 2024 -26 हेतु शपथ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री श्याम बाबा मंदिर, बालू बाजार में कई गन्यमान अतिथियों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन शुभकरण जैन ने करते हुए मंच पर अतिथियों को विराजमान करवाया। सम्मानित अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम अग्रवाल (सांगठनिक प्रांतीय उपाध्यक्ष), सुभाष सिंह (मेयर सीएससी) मुख्य वक्ता जीतेंद्र गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (मारवाड़ी युवा मंच), मुख्य अतिथि एवं शपथ विधि अधिकारी दिनेश अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष), दिनेश जोशी, हेमंत अग्रवाल, सुरेश कमानी एवं पदम कुमार भावसिंका मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्ज्वलन तथा सालासर बालाजी के भजनों के साथ की गई. मुख्य वक्ता जीतेंद्र गुप्ता ने पवन कुमार जाजोदीया (अध्यक्ष), सुरेश कुमार कमानी (जोनल उपाध्यक्ष), मनोज दुग्गड़ (सचिव), विनोद कुमार अग्रवाल (सांगठनिक सचिव) समीर कुमार अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), अनिल मुरारका (सह कोषाध्यक्ष) तथा किशोर आचार्य (जनसंपर्क अधिकारी) को शपथ पाठ करवाया। वही मुख्य अतिथि एवं शपथ विधि अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने 20 उपाध्यक्ष, 20 सचिव, 150  कार्यकारणी सदस्य एवं 30 सलाहकार को शपथ पाठ करवाया। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष पवन जाजोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के विकास के लिए हम सब मिलकर एक साथ काम करेंगे। हमारा उद्देश्य समाज को एक सूत्र में पिरोकर समाजहित में काम करना एवं संस्था को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाना है। चुनाव अधिकारी पदम भावसिंका एवं उनके टीम ने पवन जाजोदिया एवं उनके टीम को भव्य रूप में स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन जाजोदिया को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पधारे कटक नगर निगम के मेयर सुभाष सिंह ने उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की काफी सराहना की और आशा व्यक्त की कि आने वाले नई टीम भी आगे इसी तरह सामाजिक कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में पधारे अन्य अतिथियों ने भी कटक शाखा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि कटक शाखा आगे भी सभी प्रकार के सामाजिक कार्य में अग्रसर रहकर काम करेगी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव मनोज दुग्गड़ ने किया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *