-
एक और कोरोना मरीज की मौत, नये 103 संक्रमित
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में एक पुलिस भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इससे पहले राज्य में एक और कोरोना मरीज की मौत की खबर थी और 102 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई है. आज जानकारी दिये गये 102 मामलों में जाजपुर जिले में 31, जगतसिंहपुर जिले में 23 (इसमें से 20 की सूचना कल जिलाधिकारी ने दी थी), भद्रक जिले में 21 संक्रमित शामिल हैं. इसी तरह केन्द्रापड़ा जिले में 8, खुर्दा व पुरी जिले में 4-4,बालेश्वर, अनुगूल व संबलपुर में 2-2 तथा नयागढ़ जिले में एक संक्रमित हैं.
पुलिस कमिश्नर सुधांशु षड़ंगी ने ट्विट कर बताया कि भुवनेश्वर में एक पुलिस भी पाजिटिव पाया गया है. यह छुट्टी से लौटा तथा जांच में इसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पायी गयी है. इसके संपर्क में आने वालों की तलाश जारी है.
राज्य में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौतों की सख्या बढ़कर पांच हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने बताया है कि मृतक कटक जिले का है तथा उनकी आयु 75 साल है. गत 17 मई को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. वह विभिन्न रोगों से पीड़ित थे. उनका नमूना आने के बाद उनके कोरोना पाजिटिव होने की बात सामने आयी. इससे पहले खुर्दा व गंजाम जिले में 2-2 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
राज्य में अभी तक हुए एक लाख नमूनों का परीक्षण
भुवनेश्वर. राज्य में कोविद-19 के लिए अभी तक एक लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में 4536 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 100302 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. अभी तक 979 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है. 277 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. राज्य में 697 सक्रिय मामले हैं.