-
त्योहारों के मौसम में अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित चंदका में एक वैज्ञानिक के फ्लैट से 500 ग्राम सोने के आभूषणों की लूट के एक दिन बाद कलिंग विहार इलाके में एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन दो बाइक सवार स्नैचरों ने लूट ली।
घटना उस वक्त हुई जब महिला सुबह की सैर के बाद अपने घर की ओर जा रही थी। बाइक सवार दो स्नैचर आए और उनकी चेन छीनकर फरार हो गए। घटना का पूरा दृश्य एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसने राजधानी के निवासियों में दहशत फैला दी है।
कमिश्नरेट पुलिस द्वारा किए गए तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद भुवनेश्वर में चेन स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला घर की ओर बढ़ रही थीं, तभी बाइक सवार स्नैचर तेजी से आए और चेन छीनकर भाग निकले।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि स्नैचर बिना मास्क और हेलमेट के थे, जिससे ऐसा लगता है कि उन्होंने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। कलिंग विहार पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और स्नैचरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।