भुवनेश्वर. लाकडाउन-4 के दौरान राज्य में वाहन चलने को लेकर जो रेस्ट्रिक्शन लगाये गये थे, उसे हटा लिया गया है. भुवनेश्वर– कटक के पुलिस कमिश्नर सुधांशु षड़ंगी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी प्रकार के सरकारी, गैरसरकारी व वाणिज्यिक परिवहन में इस्तेमाल होने वाले सभी दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाये जा सकेंगे, लेकिन सुरक्षित ड्राइव करने के साथ-साथ आवश्यक दूरी बनाये रखने के लिए उन्होंने परामर्श दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि लोग ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करें. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट यात्रा को लेकर पूर्व के निर्देश अभी हटाये नहीं गये हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …