-
इलेक्ट्रॉनिक सामान और एटीएम कार्ड छोड़े, सिर्फ सोना लूटा
-
अपने बेटे से मिलने यूरोप गए थे वैज्ञानिक नारायण परिडा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके स्थित चंदका में एक वैज्ञानिक के फ्लैट से करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण चोरी होने की खबर सामने आई है। वैज्ञानिक नारायण परिडा अपने बेटे से मिलने यूरोप गए हुए थे, तभी अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर यह वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने वैज्ञानिक के लैपटॉप, मोबाइल फोन, और आईपैड को हाथ तक नहीं लगाया और न ही एटीएम कार्ड छुए, लेकिन घर में रखा सारा सोना लूट लिया।
नारायण परिडा ने बताया कि हमें अक्टूबर 12 को लौटना था, लेकिन चोरी की खबर मिलते ही हम जल्दी लौट आए। हमारी पड़ोसी ने यह सूचना दी। हमारी नौकरानी ने टूटा हुआ ताला देखा और उन्हें सूचित किया।
परिडा ने यह भी बताया कि चोरी किए गए सभी आभूषण उनके जीवनभर की कमाई और उनके ससुराल द्वारा शादी में दिए गए थे। उन्होंने कहा कि उनके घर में रखे गए करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण उनके लिए बेहद मूल्यवान थे, जिन्हें चोरों ने निशाना बनाया।
पुलिस ने इस चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। चोरों ने सिर्फ सोना चुराया और बाकी कीमती सामान छोड़ दिया, जिससे पुलिस भी हैरान है।