भुवनेश्वर. तूफान अंफान को लेकर पुरी के श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा के लिए रथों का निर्माण कार्य दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. श्रीजगन्नाथ मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही तूफान को ध्यान में रखकर रथखला, जहां रथ निर्माण का काम चल रहा है, वहां भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं. रथों के लिए बनायी गयी सामग्रियों को ढक दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इस बार लाकडाउन के कारण रथ निर्माण का कार्य अक्षय तृतीया पर नहीं शुरू हो सका था. अक्षय तृतीया के 11 दिन बाद ही सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही रथ निर्माण का कार्य शुरू हो सका था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …