बालेश्वर. जिले में सदर पुलिस की सीमा के तहत नदिगांव गांव में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति और उसकी बहू की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रमानाथ दास और पुष्पलता दास के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, घर पर सुबह बिजली के उपकरणों से संबंधित मरम्मत का काम चल रहा था. तभी रमानाथ को बिजली के झटके लगे. इसे देख उनकी बहू ने उन्हें बचाने की कोशिश की और वह भी बिजली की चपेट में आ गई. बिजली का झटना इतना जोर का था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घर के अन्य सदस्यों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में एक अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …