-
ऊर्जा मंत्री केवी सिंहदेव ने विधानसभा में दी जानकारी
-
बजट प्रावधान न होने से संकट में स्कूल और पंचायतें
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में बुधवार को ऊर्जा मंत्री केवी सिंहदेव ने बताया कि 5-टी स्कूलों के बकाया बिजली बिलों की वजह से छात्र प्रभावित हो रहे हैं। मंत्री ने यह जानकारी जाजपुर की बीजद विधायक सुजाता साहू और देवगढ़ विधायक रोमांच बिस्वाल के सवालों का जवाब देते हुए दी।
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि 5-टी के नाम से कोई विभाग या बजटीय प्रावधान नहीं है और जिन स्कूलों को 5-टी के तहत अपग्रेड किया गया है, वे अब बकाया बिजली बिलों की समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतें भी बिजली बिलों का भुगतान करने में कठिनाइयों का सामना कर रही हैं।
5-टी स्कूलों के लिए 5-टी शॉक
मंत्री ने इसे 5-टी शॉक करार देते हुए कहा कि अब ऐसे सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने बताया कि ओडिशा सरकार ने पंचायतों के बकाया बिजली बिलों को चुकाने के लिए 105 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है, लेकिन उन्हें वर्तमान बिलों का भुगतान खुद करना होगा। यदि स्कूलों के बिल अभी तक लंबित हैं, तो वे टाटा पावर से संपर्क कर भुगतान स्थगित करने का अनुरोध कर सकते हैं। इसके अलावा, स्कूल संबंधित शिक्षा विभाग के मंत्री से भी इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।
इससे पहले, विधायक सुजाता साहू ने 5-टी स्कूल के बारे में सवाल उठाया था, जिसका बिजली बिल 3000 रुपये से अधिक का है और वर्तमान में उसके पास लगभग 80,000 रुपये का बकाया है।