-
पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
-
जादू-टोना में समय गंवाने से नहीं बच सकी तीन मासूमों की जान
बौध। ओडिशा के बौध जिले के टिकरपड़ा पंचायत के चरियापाली गांव में रविवार देर रात सांप के डंसने से तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर हालत में हैं और उन्हें बौध जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दो बहनें सुधिरेखा मल्लिक (13) और शुभरेखा मल्लिक (12) अपने परिवार के साथ नुआखाई त्योहार मनाने के लिए होस्टल से रविवार को घर आई थीं। रात में सोते समय जहरीले सांप ने दोनों बहनों, उनकी छोटी बहन सुरभि मल्लिक (3) और पिता सुलेंद्र मल्लिक को डंस लिया।
बताया गया है कि दुर्भाग्यवश, परिवार अस्पताल की बजाय जादू-टोना का सहारा लेने चला गया, जिससे कीमती समय नष्ट हो गया। जब जादू-टोने से कोई फायदा नहीं हुआ, तब चारों को बौध जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों बहनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता की हालत गंभीर थी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
