-
कोरोना पाजिटिव मरीज को किया था गिरफ्तार
-
थाना प्रभारी भी गये क्वारेंटाइन में
-
थाने को सेनिटाइज कर तैनात किये गये नये पुलिस अधिकारी
पुरी. जिले के कुंभारपाड़ा थाना के 30 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि इन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक उमाशंकर दाश ने दी है. उन्होंने बताया कि थाना के आईआईसी समेत 30 पुलिसकर्मियों को होटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. आज उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.
इसके साथ ही थाने को सेनिटाइज करके नए पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि पुरी जिले में भी प्रवासियों के आने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक पुरी जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है तथा इनमें से एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गया है. पुरी जिले में अब भी कोरोना वायरस के 28 सक्रिय मामले हैं