Home / Odisha / लाकडाउन-4 में ओडिशा सरकार ने दी रियायत, कुछ पावंदी रहीं

लाकडाउन-4 में ओडिशा सरकार ने दी रियायत, कुछ पावंदी रहीं

  • स्थानीय अधिकारी जोन की करेंगे पहचान

  • मास्क पहनना जरुरी तथा कंटेनमेंट जोन में जारी रहेंगी बंदिशें

  • लाकडाउन के समय स्कूल, कालेज व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे

  • होटल व रेस्टुरेंट से केवल होम डिलिवरी ही होगी

भुवनेश्वर. सोमवार से देश में चौथे चरण का लाकडाउन शुरू हो गया है, लेकिन इस बार पहले के चरणों की तुलना में अधिक रियायत प्रदान की जाएगी. हालांकि कांटेन्मेंट जोन में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य में स्थानीय स्तर के अधिकारी रेड जोन, आरेंज जोन व ग्रीन जोन की पहचान करेंगे. जिलाधिकारी व म्युनिसिपल कमिश्नर जोन के बारे में निर्णँय करेंगे. कोरोना से बचने के लिए आगे भी मास्क पहनना जरुरी होगा. बाहर थूकने पर जुर्माना वसूला जाएगा. शारीरिक दूरी दो मीटर तक बनायी रखनी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में अधिक टेस्ट होने के कारण ओडिशा अधिक बेहतर स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि लाकडाउन के समय स्कूल, कालेज व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. इसी तरह होटल व रेस्टुरेंट से केवल होम डिलिवरी ही हो सकेगी. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खिलाड़ी जा सकेंगे, लेकिन दर्शक नहीं. इसी तरह सिनेमा हाल, शापिंग माल, थियेटर व आडिटोरियम बंद रहेंगे. राज्य में टैक्सी व कैब व्यवस्था स्वाभविक होगी.

कोरोना की मृत्युदर सबसे कम 0.46 प्रतिशत

कोरोना के मुकाबले में ओडिशा में मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से काफी कम है. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के कारण मृत्यु दर जहां 3.15 प्रतिशत है, वहीं ओडिशा में यह 0.46 प्रतिशत है. राज्य में 277 स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक ओडिशा में 1 लाख 76 हजार 301 प्रवासी ओडिशा आ चुके हैं.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे 143 नए राजस्व गांव

 राजस्व उत्पन्न करने के लिए भूमि मुद्रीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी  बीडीए की 150वीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *