जयपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कोरापुट जिले के जयपुर के व्यापारी गणेश प्रसाद बेहरा की संपत्तियों को 4 करोड़ रुपये से अधिक के लोन डिफॉल्ट के आरोप में जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई जयपुर तहसीलदार मोनालिसा अचार्य की मौजूदगी में की गई।
जब्त की गई संपत्तियों में जयपुर स्थित बेहरा का आवासीय घर और अंबागुड़ा में स्थित उनका गैराज “लक्ष्मी मोटर्स” शामिल है। यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश सुणा के अनुसार, बेहरा ने यह लोन प्राप्त करने के लिए अपनी संपत्तियों, जिनमें उनका यार्ड और जगधात्रिपुर स्थित आवासीय घर शामिल हैं, को गिरवी रखा था। वर्तमान में बकाया राशि 4.2 करोड़ रुपये है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद बेहरा ने लोन का भुगतान नहीं किया, जिससे हमें जिलाधिकारी न्यायालय से आवश्यक आदेश प्राप्त करने के बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी।
व्यापारी के भाई शक्तिप्रसाद बेहरा ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हम बैंक के वफादार ग्राहक थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान हमें भारी नुकसान हुआ। उस समय बैंक ने हमारी सहायता नहीं की। आज जब हम अंबागुड़ा गए, तो बैंक अधिकारियों ने हमें हमारे परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि संपत्तियां जब्त कर ली गई थीं।