-
भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों में होगा प्रयोग
भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड डिवीजन में भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के लिए 240 एयरो-इंजनों का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, ने 26,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ये एयरो-इंजन 54 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ बनाए जाएंगे। इन इंजनों की आपूर्ति एक साल बाद शुरू होगी और आठ वर्षों की अवधि में पूरी की जाएगी।
एसयू-30 एमकेआई भारतीय वायु सेना का एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली बेड़ा है और ये एयरो-इंजन भारतीय वायु सेना के बेड़े को बनाए रखने की आवश्यकता को पूरा करेंगे। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा इन इंजनों की आपूर्ति देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे भारतीय वायु सेना की निरंतर और निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
