- 
समाज के 230 बच्चों के बीच पढ़ाई से संबंधित समान वितरण

कटक. रविवार को कटक मारवाड़ी समाज द्वारा बांकी के विधायक देवी प्रसाद त्रिपाठी की उपस्थिति में 230 बच्चों के बीच किताब, खाता, पेन, पेंसिल, रबड़ एवं ज्योमेट्री बॉक्स आदि वितरित किए गए. एक सूक्ष्म रूप से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहकर विधायक त्रिपाठी ने उपस्थित बच्चों को कोविद-19 से बचने की जानकारी भी प्रदान की. उन्होंने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को मास्क पहनने, कम से कम एक गज की दूरी रखने एवं सेनिटाइज करने आदि की जरूरतों के बारे में जानकारी प्रदान की.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सम्मानीय सदस्य रघुनाथ भूत, दीनदयाल मोड़ा, पूर्व कॉर्पोरेटर सुभाष शर्मा, किरण मोदी उपाध्यक्ष, रीता मोदी सहसचिव, मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया, अन्यतम सलाहकार गोविंद हरी पासोरिया, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला, अधिवक्ता सुमन मोदी, ने अपने-अपने वक्तव्य में कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कोविद-19 महामारी के दौरान किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन मोदी ने की एवं कार्यक्रम का संचालन रमन बागड़िया ने किया. कार्यक्रम में सहयोग के रुप में शरद कुमार सांगानेरिया, अनु कमानी, अनिल बाणपुरीया, विजय मोदी, दीपू मोदी, पवन सेन, जयप्रकाश सेन, गोपाल सेन, पप्पू सांगानेरिया, राजकुमार सुल्तानिया, राजकुमार सिंघानिया, किशोर आचार्य, विकास एवं शांति नौलखा, तरुण चौधरी, राजेश शर्मा, राजू महंती आदि अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया.

 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
