भुवनेश्वर. राज्य के विभिन्न कोविद अस्पतालों में चिकित्सारत 57 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इन सभी की रिपोर्ट परीक्षण के बाद नेगेटिव आयी है. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है.
भुवनेश्वर शहर में सभी कोरोना सक्रिय स्वस्थ हो चुके हैं. इसी तरह भुवनेश्वर भी कोरोना मुक्त हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी है. सोमवार को स्वस्थ होने वाले 57 लोगों में गंजाम के सर्वाधिक 40 लोग हैं.
इसी तरह जगतसिंहपुर से 5, मयूरभंज से चार, भुवनेश्वर से तीन, बलांगीर से दो तथा सुंदरगढ़, बालेश्वर व केन्द्रापड़ा से 1-1 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
कंधमाल जिले में दो मामले आने के बाद 23 जिलों तक पहुंचा कोरोना
कंधमाल जिले में दो मामले सामने आने के बाद राज्य के 30 जिलों में से 23 जिलों में कोरोना पहुंच गया है. गंजाम जिले में अभी भी सर्वाधिक मामले हैं.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंजाम जिले में 307 मामले सामने आये हैं. जाजपुर जिले में 137, बालेश्वर जिले में 119 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह भद्रक जिले में 74, खुर्दा जिले में 60 मामले सामने आये हैं. जगतसिंहपुर में 25, केन्द्रापड़ा जिले में 30, पुरी में 29 व सुंदरगढ़ में 27 मामले सामने आये हैं. कटक जिले में 23 तथा अनुगूल जिले में 15 मामले सामने आये हैं. मयूरभंज जिले में 11 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
इसी तरह केन्दुझर जिले में 8, नयागढ़ जिले में 9, बलांगीर जिले में 6. कलाहांडी, झारसुगुड़ा, देवगढ़ में दो- दो तथा कोरापुट, ढेंकानाल व संबलपुर में 1-1 मामले सामने आये हैं.