Home / Odisha / सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट संजीव बारिक पर पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट संजीव बारिक पर पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

  • मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप

  • भुवनेश्वर के नंदनकानन थाने में मामला दर्ज

भुवनेश्वर। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट संजीव बारिक पर उनकी पत्नी संगीता ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

संगीता ने नंदनकानन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि संजीव का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसके कारण जब से उन्होंने इस पर संदेह जताया और तब से संजीव ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

संगीता ने कहा कि उन्होंने न केवल घर में, बल्कि पार्किंग में, मेरे स्टूडियो में और यहां तक कि गाड़ी के अंदर भी मुझे गालियां दीं। उनका यह व्यवहार असहनीय हो गया, इसलिए मैंने इस पर रोक लगाने का निर्णय लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जब उनसे यह पूछा गया कि उन्हें अपने पति के अवैध संबंध के बारे में कैसे पता चला, तो संगीता ने बताया कि संजीव ने मुझे बताया कि वह कोलकाता एक सेमिनार में शामिल होने जा रहे हैं। 25 अगस्त को हमारी फोन पर अच्छी बातचीत हुई थी। शाम को मैंने उन्हें वीडियो कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर दिया। मुझे एक लड़की पर संदेह था, इसलिए मैंने दूसरे नंबर से उसे फोन किया और उसने फोन उठाया। बातचीत के दौरान मुझे मेरे पति की आवाज सुनाई दी। मेरे पास उनके खिलाफ अन्य सबूत भी हैं, जो मैंने पुलिस को सौंप दिए हैं। इस मामले पर संजीव बारिक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …