Home / Odisha / यूपीएमएस के चुनाव में पवन जाजोदिया को मिल रहा अपार समर्थन
PAWAN JAJODIA-01 PAWAN JAJODIA

यूपीएमएस के चुनाव में पवन जाजोदिया को मिल रहा अपार समर्थन

  • नई दिशा की ओर बढ़ता दिख रहा है कटक का समाज

  • किशनलाल भरतिया और अन्य ने दिया आशीर्वाद

  • गुटबाजी से तंग समाज ने उठाई बदलाव की मांग

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाओं के साथ परिवर्तन का संदेश

कटक। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (यूपीएमएस) कटक शाखा के आगामी चुनावों में पवन कुमार जाजोदिया की दावेदारी को समाज में परिवर्तन की लहर के रूप में देखा जा रहा है। पवन जाजोदिया को न केवल युवा वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है, बल्कि वरिष्ठ समाजसेवियों और विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। इसके साथ-साथ माताओं और बहनों का भी समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है।

ओडिशा के वरिष्ठ समाजसेवी किशनलाल भरतिया और अन्य ने पवन जाजोदिया को अपना आशीर्वाद दिया है, जिससे उनकी उम्मीदवारी को और भी मजबूती मिली है। किशनलाल भरतिया से मुलाकात के दौरान, समाज के प्रतिष्ठित सदस्य विनोद तिबड़ेवाल, भीखराज गोयनका, रामोतार भूत और मनोहर लाल गुप्ता भी उपस्थित रहे। इन प्रमुख व्यक्तियों का समर्थन पवन जाजोदिया के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उनकी चुनावी यात्रा को और भी मजबूत बना रहा है।

जन्माष्टमी पर मिला किशन का आशीर्वाद

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान की जन्माष्टमी पर जाजोदियो को भरपूर गोपीनाथ के आशीर्वाद के साथ-साथ समाज के लोगों ने समर्थन दिया। इस दौरान कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष किशन मोदी ने भी आशीर्वाद दिया। कहा जा रहा है कि भगवान कृष्ण की कृपा से समाज में यह परिवर्तन की लहर वैसे ही आगे बढ़ेगी, जैसे श्रीकृष्ण ने धर्म और सत्य का मार्ग दिखाया था। समाज अब एक नई दिशा में बढ़ने के लिए तैयार है और पवन जाजोदिया के नेतृत्व में यह परिवर्तन की आवाज और भी मजबूत हो रही है। 1 सितंबर को होने वाले चुनाव में जाजोदिया को समाज का आशीर्वाद मिलने की पूरी संभावना है, जिससे समाज को नई ऊर्जा और नई सोच के साथ एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सकेगा।

चुनाव का एकमात्र उद्देश्य परिवर्तन

कहा जा रहा है कि इस बार चुनाव का एकमात्र उद्देश्य “परिवर्तन” होना चाहिए, जो आज समाज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। पिछले वर्षों में क्या हुआ है, वह किसी से छुपा नहीं है। वही पुरानी कमिटी, वही पुराने काम, और गुटबाजी का बढ़ता प्रभाव, इनसे समाज ऊब चुका है। गुटबाजी ने समाज को बांटने का काम किया है, और जो भी सच कहने की हिम्मत करता है, वह विरोधी बन जाता है। लेकिन अब समाज ने यह ठान लिया है कि परिवर्तन के बिना उन्नति असंभव है।

नई सोच को मिल रहा समर्थन

पवन जाजोदिया ने समाज को एक नई दिशा देने का वादा किया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक सहायता के क्षेत्र में सुधार प्रमुख हैं। उनका कहना है कि समाज में बदलाव तभी संभव है, जब नेतृत्व में नई सोच और नई ऊर्जा का समावेश हो।

पवन ने कहा है कि…

गुस्सा और मतभेद बारिश के समान होने चाहिये, जो कि बरस कर समाप्त जो जाये…!
लेकिन स्नेह और प्रेम हवा की भांति होना चाहिये जो मौन हो परन्तु सदैव आसपास ही रहे…!!

इस खबर को भी पढ़ें-यूपीएमएस कटक के चुनाव में परिवर्तन की लहर, नई इबारत लिखने का आह्वान

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *